कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने एक शख्स को उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पति ने पत्नी की हत्या कर पुलिस के पास उसकी गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति का नाम पृथ्वीराज (30) है और वो बिहार का रहने वाला है। पुलिस पृथ्वीराज के साथी समीर कुमार की भी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी 10 साल पहले बिहार से पहली बार बेंगलुरु आया था। वो इलेक्ट्रॉनिक सामान के डीलर के तौर पर काम कर रहा था।
पृथ्वीराज की शादी 2021 में हुई थी। शादी के दौरान पृथ्वीराज को बताया गया कि उसकी होने वाली पत्नी 28 साल की है। कुछ दिनों बाद पृथ्वीराज को पता चला कि उसकी पत्नी उससे 10 साल बड़ी है। इसको लेकर दोनों के बीच लगातार बहस होती रहती थी।
पृथ्वीराज की पत्नी ने इसी बीच यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी थी जिसके लिए उसे दिल्ली जाना पड़ा। पृथ्वीराज अपनी पत्नी पर शक करने लगा था। वो अपनी पत्नी से उसके दोस्त के साथ हुई चैटिंग को लेकर पूछताछ किया करता था। पृथ्वीराज ने अपनी पत्नी की हत्या का प्लान बनाया। वो उसे घूमने के बहाने उडुपी जिले के मालपे समुद्र तट पर ले गया। पृथ्वीराज ने होटल में और फिर बीच पर अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची, हालांकि इसमें वो नाकाम हो गया।
हालांकि, आरोपी ने 2 अगस्त को बेंगलुरु लौटते समय दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पृथ्वीराज ने उसकी लाश को जंगल में फेंक दिया और घर आ गया। पृथ्वीराज ने पुलिस में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की झूठी शिकायत दर्ज कराई। बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या की वारदात को कबूल कर लिया।