कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में हिंदू समुदाय की एक लड़की से मुस्लिम छात्र से दोस्ती करना भारी पड़ गया। हिन्दू समुदाय की लड़की से दोस्ती करने मुस्लिम छात्र को उसके कॉलेज साथियों ने जमकर पिट दिया। जिस पर पुलिस आरोपी दीक्षित, धनुष, प्रज्वल, थानुज, अक्षय, मोक्षिथ, गौतम और अन्य के खिलाफ आईपीसी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस 7 युवको से सख्ती से पूछताछ कर रही है। यह 30 अगस्त की सुबह करीब साढ़े 10 बजे कसबा गांव के कोडियालबेल स्थित प्रथम श्रेणी के कॉलेज में हुई। पीड़ित मोहम्मद सैनीफ जलसूर गांव का निवासी है।
पीड़ित सैनीफ द्वारा दायर एक शिकायत के विवरण के अनुसार, वह सुलिया कसाबा में प्रथम श्रेणी के कॉलेज में बी कॉम फर्स्ट का छात्र है। औऱ उसी कॉलेज की छात्रा पल्लवी कुमारी उसकी दोस्त है। लेकिन कुछ छात्रों को सैनिफ का पल्लवी से दोस्ती करना पसंद नहीं आया तो 30 अगस्त की सुबह, उसी कॉलेज के बीबीए फाइनल ईयर के छात्र दीक्षित और धनुष ने सैनीफ को फोन किया और कहा कि उन्हें उससे कुछ बात करनी है और उसे कॉलेज के मैदान में ले गए। जैसे ही वे कॉलेज के खेल के मैदान में पहुंचे, अन्य छात्रों प्रज्वल, तनुज, अक्षय, मोक्षिथ, एनएमसी कॉलेज के गौतम और अन्य ने सैनिफ की शर्ट का कॉलर खींच लिया और उसको लट्ठे से पीटना शुरू कर दिया और पूछा कि उसने पल्लवी से क्यों बात की? साथ ही जमकर लात घुसे भी मारे। उन्होंने सैनिफ को पल्लवी से बात करना जारी रखने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित सैनीफ ने मामले की जानकारी अपने परिवार को दी और उसे इलाज के लिए सुलिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।