मेष राशि – चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. कॉन्ट्रेक्ट बिजनेस में आपकी लापरवाही आपके हाथ से बड़ा प्रोजेक्ट किसी दूसरी कंपनी को मिल सकता है.वर्कस्पेस पर बुरा व्यवहार से बॉस द्वारा आपको चेतावनी दी जा सकती है. फैमली में आपकी गतिविधियां सभी को चकित कर सकती है. समाजिक स्तर पर सब को ध्यान में रखते हुए ही आप अपनी बात को रखें. लव और शादीशुदा लाइफ में कुछ गलतफ़हमी हो सकती है.स्टूडेंट करियर को लेकर अभी से ही एलर्ट हो जाएं अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा.खान-पान को लेकर सेहत के प्रति सतर्क रहें।
वृषभ राशि – चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से हो सकती है अनबन. बिजनेस में नई टेक्नोलॉजी और नए उपकरण लाने से आपके बिजनेस की प्रोजिशन मजबूत होगी.नए उपकरण लाने के लिए शुभ समय है सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15 के मध्य करें. वर्कस्पेस पर बेहतर परर्फार्मेंस के चलते आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है.
फैमली में कुछ दिक्कत बढ़ने से आपकी शांति भंग हो सकती है आपको धैर्य बनाए रखना होगा.जिसे आप वीकएंड या सन-डे के दिन सुलझाने का प्रयास करेंगे.चोट लग सकती है.वाहन संभलकर चलाएं. लव और शादीशुदा लाइफ में एंजॉय भरा दिन गुजरेगा.सोशल लेवल पर आपका ट्वीट ज्यादा से ज्यादा शेयर की जाएगी.स्टूडेंट के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं.
मिथुन राशि- चन्द्रमा 6वें हाउस में रहेंगे जिससे मानसिक व शारिरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा.वेब डिजाइनिंग, ऐप डेवलपर और यू ट्यूबबिजनेस में आपके कुछ मामले सुलझेंगे.
वर्कस्पेस पर ट्रांसफर की संभावना बन सकती है.समाजिक स्तर के कार्यक्रम में किसी बड़े विद्वान से आपकी मुलाकात हो सकती है.लव और शादीशुदा लाइफ में कुछ बदलाव करने की जरूरत है.आप अपनी फैमली को पूरा समय देना चाहिए. सेहत से संबंधित कोई दिक्कत हो सकती है.खिलाड़ियों की किसी एक्टिविटी को लेकर यात्रा हो सकती है.
कर्क राशि- चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट की पढ़ाई में आऐगा बदलाव.वासी और सुनफा योग के बनने से ज्वैलरी मेकिंग बिजनेस में स्मार्ट वर्क से नई ऊंचाइयों को छुएंगे. वर्कस्पेस पर आपके कार्यों से ही आपको सफलता मिलेगी.फैमली में हो रहे मतभेद दूर होने से खुशी का महौल बनेगा.लव और लाइफ पाटर्नर की हेल्थ की चिंता आपको सता सकती है.समाजिक स्तर पर आपके कार्य और आपकी उपस्थिति आपको अलग ही एहसास दिलाएंगे. सीने में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे.स्टूडेंट को करियर के लिए अच्छे ऑपशन मिलेंगे.
सिंह राशि – चन्द्रमा 4वें हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत रहेगी अच्छी. मैन पॉवर और पैसे की दिक्कत के चलते इंडस्ट्रियल बिजनेस में ऑर्डर टाइम पर पूरा नहीं कर पाएंगे, जिससे बिजनेस की ग्रोथ में कमी आएगी.वर्कस्पेस पर किसी प्रोजेक्ट पर कार्य करते समय टीम लीडर से आपकी अनबन हो सकती है.लव और लाइफ पाटर्नर की किसी बात को लेकर आपस में तनाव की स्थिति बन सकती है.
फैमली में हो रहे विवाद में आपकी मध्यस्ता से ही वाद-विवाद सुलझेगा.राजनैतिक लोग आगामी चुनाव को देखते हुए कुछ भी बोलने से पहले एक बार सोच अवश्य लें. शरीर में दर्द की समस्या हो सकती है.स्टूडेंट को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ेगा.
कन्या राशि -चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि.वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में बड़े प्रोजेक्ट मिलेंगे साथ ही आपके नए कॉन्टेक्ट भी बनेंगे, जो आपके बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे. वर्कस्पेस पर कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. फैमली में आध्यत्म प्रोग्राम को लेकर आपकी भागीदारी बढ़ेगी.लव और लाइफ पाटर्नर के साथ मौज-मस्ती में गुजरेगा.सोशल प्लैटर्फाम पर आपकी पोस्ट को शेयर किया जाएगा.आप घूमने जा सकते है की प्लैनिंग बन सकती है.सेहत के मामले में मोटापे को लेकर सर्तक हो जाएं खान-पान संयम रखें.
तुला राशि – चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेंस से होगा लाभ.ऑनलाइन बिजनेस में मुनाफा हाथ लगने से आपकी चिंता में कमी आएगी.वर्कस्पेस पर आपके हाथ कई अच्छे अवसर लगेंगे.फैमली में आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा.लव और शादीशुदा लाइफ में दिन का पूरी तरह से एंजॉय करेंगे.दांत और मुंह में तकलीफ से आप परेशान रहेंगें, ठंडी-गरम और खट्टी-मीठ्ठी चीजों से दुरियां बनाएं रखें.समाजिक स्तर पर आपके किए गए कार्य बहुत ही शानदार होगे सभी उन कार्यों की प्रशंसा करेंगे.स्टूडेंट को ऑनलाइन कुछ नया सिखने को मिलेगा.
वृश्चिक राशि- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास.वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में नए प्रोजेक्ट हाथ लगने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, धनलाभ के आसार बनेंगे.वर्कस्पेस पर टीम आपको सरप्राइजदे सकती है. सीने में दर्द की समस्या हो सकती है, वसा युक्त खान-पान से दूरियां बनाएं रखें.
फैमली के साथ बेहतर तरिके से टाइम स्पेंड करेंगे.
लव और शादीशुदा लाइफ में चल रहे टकराव दूर होने से दिन आपके लिए अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर निकलेगा.सोशल प्लैटर्फाम पर किसी ग्लैमर से जुड़े इंसान का स्पोर्ट आपको मिलेगा जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. खिलाड़ियों किसी एक्टिविटी को लेकर अभ्यास में अपना शत- प्रतिशत देने में लग जाएंगे.
धनु राशि- चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढे़ंगे खर्च रहे सावधान.बिजनेस में घाटे की भरपाई पूरी नही होने से आपकी चिंता बढ़ेगी.वर्कस्पेस पर विरोधियों की कानाफुसी के कारण आप सीनियर्स को अपने काम से खुश नहीं कर पाएंगे. चर्म से जुड़ी कुछ समस्या हो सकती है.फैमली में घरेलु झगड़ों से दूरियां बनाएं रखें.साथ ही आप अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें.लव और शादीशुदा लाइफ में कुछ डिप्रेशन भरे पल आ सकते है.राजनैतिक लोग की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सकता है, सतर्क रहें.एग्जाम को देखते हुए स्टूडेंट के लिए समय कठिन हो सकता है, वह अपनी स्टडी पर ध्यान नहीं दे पाएंगे.
मकर राशि- चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे मुनाफा से होगा लाभ. अचानक मार्केट में तेजी आने से बिजनेस में मुनाफा में प्राप्त होने से आपके धन में इजाफा होगा. वर्कस्पेस पर आपके कठिन प्रयासों के चलते किसी प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन के लिए सीनियर्स द्वारा आपका नाम आगे रखा जा सकता है. समाजिक स्तर पर आपके कार्य गति पकड़ेंगे. फैमली में प्रॉपर्टी से जुड़े मामले आपके पक्ष में आने से दिन आपके लिए बेहतर साबित होगा.
लव और लाइफ पाटर्नर के दिन बेहतर बितेगा.अच्छे स्वास्थ्य के लिए डाइट का सही से ध्यान रखें डाइट चार्ट को फॉलो करें. Cuet और Toefl स्टूडेंट एग्जाम को लेकर यात्रा कर सकते है.
कुंभ राशि- चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेगा जिससे जॉब में प्रमोशन. पार्टनरशिप बिजनेस में आपको पार्टनरशिप को लेकर संभलकर रहना होगा.वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. फिटनेस के लिए वर्क-ऑउट ज्यादा करने से ज्वांइट पेन की समस्या हो सकती है.समाजिक स्तर पर आपके कार्यों से समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
लव और शादीशुदा लाइफ में कुछ बदलाव का सामना करना पड़ेगा.दोस्तों के साथ दिन का एंजॉय करने के लिए किसी पिकनीक स्पॉट पर जाने की प्लैनिंग बन सकती है.एग्जाम में किए गए हार्ड वर्क का रिजल्ट स्टूडेंट को जल्द ही खुश खबरी के रूप में मिलेगा.
मीन राशि- चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में लगेगा मन.बिजनेस में आ रही दिक्कत कुछ हद तक दूर होने से आपकी टेंशन कम होगी.वर्कस्पेस पर आपको नए प्रोजेक्ट में शामिल किया जा सकता है.राजनीतिक स्तर पर किसी बड़े विवाद को हल करने में आपकी भुमिका महत्वपूर्ण रहेगी.फैमली के साथ दिन को पूरा एंजॉय करेंगे.लव और शादीशुदा लाइफ में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो जाएंगी. खिलाड़ियों को बड़े मंच पर सफलता प्राप्त हो सकती है.किसी आवश्यक मीटिंग के लिए यात्रा हो सकती है.