देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखे पत्र में सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पत्र में उन्होंने कहा है कि पिछले दो हफ्तों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई है। ऐसे में राज्यों को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही उन्हें एहतियात के तौर पर जरूरी कदम उठाने चाहिए।
भारत में लगातार बढ़ते कोरोना केस के चलते देश में चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7240 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 8 लोगों की मौत भी हो गई है। बुधवार के मुकाबले बृहस्पतिवार को 40 फीसदी ज्य़ादा केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 94 दिनों के बाद सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं।
देश में एक हफ्ते यानी 30 मई से 6 जून की अगर बात करें तो कोरोना के रिकार्ड 26 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। इन्हीं आंकड़ों के बीच आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की अगर मानें तो देश में चौथी लहर (Fourth Wave) 22 जून तक आ सकती है और चौथी लहर के 4 महीने तक रहने का अनुमान है और 23 अगस्त के आसपास इसके पीक पर पहुंचने की आशंका व्यक्त की गई है।