आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘हर घर राष्ट्रीय ध्वज’ कार्यक्रम चलाने को स्वीकृति दी है। पहले इस कार्यक्रम को कुछ राज्यों ने ही अपने यहां आयोजित करने की योजना बनाई थी। बाद में इसे देशभर में बृहद स्तर पर आयोजित करने की पहल की गई।कार्यक्रम के दौरान लोगों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने से जुड़े नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ इसके इतिहास के बारे में जानकारी दी। समिति ने इस पूरे अभियान को लेकर सभी मंत्रालयों व विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी है। इसमें राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने, सभी को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने जैसी पहल शामिल हैं।
संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि यह आयोजन बेहद खास होगा। इसमें 11 से 17 अगस्त के बीच कोई भी अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकेगा। इस दौरान लोगों को आसानी से झंडा मुहैया कराने सहित ध्वज फहराने से जुड़े नियम-कानूनों से भी अवगत कराया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं की सेवाएं ली जा रही हैं। आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रभात फेरी और नुक्कड़ नाटक आदि का जगह-जगह आयोजन करने को कहा गया है। यूजीसी ने भी देशभर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आयोजन और प्रचार-प्रसार में प्रमुखता से भाग लेने के निर्देश दिए हैं।