भारतीय नौसेना के दो अग्रिम मोर्चे के युद्धपोतों का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 मई को उद्घाटन करेंगे। यह युद्धपोत ‘सूरत’ और ‘उदयगिरि’ हैं। सूरत 15बी डेस्ट्रॉयर प्रोजेक्ट का और उदयगिरि 17ए फ्रिगेट प्रोजेक्ट का युद्धपोत है। इनका उद्घाटन मुंबई के मझगांव डॉक्स लिमिटेड पर किया जाएगा।
सूरत प्रोजेक्ट 15बी डेस्ट्रॉयर का चौथा जहाज है जो पी15ओ डेस्ट्रॉयर्स (कोलकाता क्लास) का महत्वपूर्ण मेकओवर है और इसे गुजरात की व्यावसायिक राजधानी पर नाम दिया गया है। उदयगिकि अपने प्रोजेक्ट का तीसरा विमान है और इसे आंध्र प्रदेश में पर्वतीय श्रृंखला पर नाम दिया गया है।