अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अलग तरीके से योग का संदेश देने वाले योगगुरु कृष्णा मिश्रा इस बार हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के 504 कुलियों को योग करवाएंगे। ‘कृष्णा गुरूजी’ के नाम से चर्चित योगगुरु का कहना है कि कुली भाई अगर अपनी मेहनत को योग से जोड़ेंगे तो उन्हें थकान कम लगेगी।
आपको बता दें कि कृष्णा गुरूजी पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून, 2015) से योग का अलग संदेश देते आए हैं। योगगुरु ने साल 2015 का योगदिवस चलती ट्रेन में मनाया। इसके बाद 2016 में हवाई जहाज में अनुमति न मिलने पर एयरपोर्ट पर सांकेतिक रूप से योग दिवस मनाया। इसके बाद साल 2017 में उन्होंने महाकाल में भिक्षुओं के साथ योग दिवस मनाया। साल 2018 में कैलाश मानसरोवर यात्रा और 2019 में अमेरिका में योग दिवस मनाया। 2020 में कोरोना महामारी के चलते उन्होंने ऑनलाइन ही ट्रांसजेडर्स के साथ योग दिवस मनाया। अब 2022 का योग दिवस वह कुलियों के साथ मनाने जा रहे हैं।
कृष्णा गुरूजी ने 2022 का योग दिवस कुलियों के साथ मनाने के साथ ही समाज के हर वर्ग को योग से जोड़ने का संकल्प लिया है।
इस मौके पर कृष्णा गुरूजी सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा वरिष्ठ कुलियों और कुलियों के उन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा, खेल जगत में कोई उल्लेखनीय सफलता हासिल की हो। कार्यक्रम हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पार्किंग में होगा।