दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम गाना ‘जीना जरूरी है’ रिलीज हो गया है। इस गाने को देखकर फैंस भावुक हो गए। अपने हीरो को आखिरी बार पर्दे पर देखकर इमोशनल होने के साथ-साथ उनका गुस्सा एक्टर विशाल कोटियान पर फूटा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या ये गाना सिद्धार्थ शुक्ला के परिजनों से पूछ कर रिलीज की गई है। हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि गाना सिद्धार्थ के परिजनों की मंजूरी के बाद रिलीज की गई है या नहीं। लेकिन फैंस ‘बिग बॉस 15’ कंटेस्टेंट विशाल पर भड़के हुए हैं।
दरअसल इस गाने में विशाल सिद्धार्थ शुक्ला के छोटे भाई की भूमिका में नजर आ रहे हैं। गाने में सिद्धार्थ शुक्ला एक लड़की से प्यार करने लगते हैं। लेकिन उनकी डेथ हो जाती है। विशाल को भी उस लड़की से प्यार हो जाता है। उन्हें नहीं पता होता कि लड़की का दिल पहले उनके बड़े भाई के लिए धड़कता था। गाने को देखकर ऐसा लगेगा ही नहीं कि सिद्धार्थ शुक्ला हमारे बीच नहीं हैं। उनकी मुस्कान और सादगी गाने में दिखाई देती है। फैंस की आंखों में इस गाने को देखकर आंसू आ जा रहे हैं।