गुजरात के जूनागढ़ में मजार को लेकर हुए विवाद में एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं। कई वीडियोज में पुलिस बल इलाके में तैनात नजर आ रही है। वहीं, कुछ में लोग तोड़-फोड़ करते हुए दिखाई दिए। अब सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मजार के आगे कुछ लोगों बेल्ट से पिटाई होते हुए दिखाई दे रहा है। इस सामने आए वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि ये वहीं, लोग हैं जो मजार में नोटिस लगाने के दौरान पत्थरबाजी कर रहे थे। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जूनागढ़ पुलिस ने पथराव करने वालों को सबक सिखाने के लिए ये पिटाई करवाई है।
#WATCH गुजरात: जूनागढ़ में कल रात अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत अवैध दरगाह को मिले नोटिस के खिलाफ भीड़ ने विरोध के बाद पथराव और आगजनी किया, जिसमें DSP समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।#Junagadh #Gujarat #Violence #Mazar pic.twitter.com/0h5f6dpFKD
— Navpravah (@navpravahlive) June 17, 2023
बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा की गई पत्थरबाजी और आगजनी की घटना में डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं, कुल 174 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले में बढ़ते विवाद को देखते हुए राज्य का गृह विभाग एक्शन मोड में है। इधर पुलिस के आला अधिकारियों को भी मामले पर नजर बनाए रखने का आदेश मिला है।
When whole Gujarat was fighting against #BiparjoyCyclone, many goons were on the road to save illegal Mazar in Junagadh
They pelted stones on police. To restore law and order, Gujarat police arrested 178 rioters and gave them special treatment.
— Vijay Patel🇮🇳 (@vijaygajera) June 17, 2023
गुजरात के जूनागढ़ में मजेवाड़ी गेट के पास स्थित मजार को लेकर हुए इस विवाद में एक की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि जान गवाने वाले शख्स का नाम पोलाभाई सुजेत्रा है। प्रथम द्ष्टि में मौत की वजह अटैक बताई जा रही है। इधर इस मामले के बाद इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। इलाके में माहौल शांति भरा रहे इसके लिए जवान अपनी नजरें जमाएं हुए हैं।
The police in Gujarat's Junagadh held 174 persons after the protesters clashed with the police force over the pasting of notice on a Mazar located before Majevadi gate. Some Muslim protesters were publicly flogged by the police in this incident. pic.twitter.com/YNCm1pEeF9
— Waquar Hasan (@WaqarHasan1231) June 17, 2023
ये पूरा विवाद मजेवड़ी गेट के सामने रास्ते के बीचो बीच बनी मजाक को लेकर हो रहा है। इस मजार के अवैध रूप से निर्माण की जानकारी सामने आई थी। इसी सूचना पर महानगर पालिका की तरफ से नोटिस जारी कर पांच दिन का समय दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर पांच दिनों में मजार के कानूनी रूप से वैध होने के सबूत पेश नहीं किए जाते तो फिर इमारत को तोड़ दिया जाएगा। जब इसी नोटिस को लेकर अधिकारी मजार के पास पहुंचे तो वहां असामाजिक तत्वों की भीड़ जमा होने लगी। इसके बाद गुस्साए लोगों द्वारा नारेबाजी और पत्थरबाजी की। इसके बाद इस भीड़ द्वारा पास की चौकी पर भी पत्थरबाजी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया। माहौल गर्माते देख इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी भांजी। अब तक इस मामले में 174 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल मौके पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।