दिल्ली में कोरोना का कितना खतरा? जानिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कुछ कहा

Spread the love

नई दिल्ली। चीन, ब्राजील सहित अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने भारत को चिंता में डाल दिया है। हालांकि, अभी स्थिति स्थिर है, लेकिन कोरोना वायरस द्वारा पूर्व में मचाए गए तांडव से अर्जित हुए अनुभव के आधार पर केंद्र सरकार कोताहियों से दूरी बनाकर ही रखना चाहती है, इसलिए गत बुधवार को पहले तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य जगत के कई बड़े अधिकारी शिरकत हुए। इसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर समीक्षा बैठक बुलाई। वहीं, अब इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात पूरी तरह दुरूस्त हैं। स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से देखा गया है कि लोग कोरोना के नियमों का पालन करने में ढिलाई बरत रहे हैं। उधर, चीन सहित अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए भारत को भी संभल जाने की जरूरत है, जिसे देखते हुए गत बुधवार से शुरू हुआ बैठक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसी बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से दुरूस्त हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि चीन और कई अन्य देशों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। इसका BF.7 वैरिएंट है। हमारे पास दिल्ली में उस वैरिएंट का एक भी मामला नहीं है। इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहे हैं। अभी दिल्ली में एक्सबीबी वैरिएंट के मामले आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, ‘हमारे पास दिल्ली में कोविड के लिए 8,000 बिस्तर हैं। अब हमारा लक्ष्य कोविड से संबंधित 36,000 बेड तैयार करने का है। हमारे पास दिल्ली में 928 मिलियन टन ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता है। वहीं, सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि केवल 24% लोगों ने एहतियाती खुराक ली है, हम लोगों से एहतियाती खुराक लेने का अनुरोध करते हैं। हमारे पास 380 एंबुलेंस हैं, हमने और एंबुलेंस खरीदने के आदेश दिए हैं। हम केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं, जब भी वह आदेश देगी हम लागू करेंगे।

ध्यान रहे, गत शुक्रवार को भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक बुलाई थी, जिसमें पूरा रोडमैप तैयार किया गया था। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी पत्र लिखा था, जिसमें उनसे भारत जोड़ो यात्रा पर रोक लगाने की मांग की गई थी, लेकिन राहुल ने आज जनसभा को संबोधित करते के क्रम में यात्रा को रोक लगाने की मांग को बीजेपी का डर बताया।


Spread the love