मैन रे की प्रसिद्ध फोटो ‘ले वायलोन डी इंग्रेस‘ ने नीलामी में बिकने वाली अब तक की विश्व मे सबसे महंगी फोटो होने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। इस ब्लैक एंड वाइट फोटो को 1924 में खींचा गया था। यह एक महिला की न्यूड फोटो है जिसे एक वायलिन की तरह दिखाया गया था। यह फोटो फोटग्राफर मैन रे के सबसे प्रसिद्ध कामों में से एक है।
इस फोटो की ओरिजनल कॉपी ने बिकने में सभी अनुमानों को तोड़ दिया और 12.4 मिलियन डॉलर करीब 96 करोड़ रुपए में बिकी। फोटो की नीलामी से पहले यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह फोटो 5-7 मिलियन के बीच बिकेगी। लेकिन जब इसकी बोली लगनी शुरू हुई तो इसने अब तक की सबसे महंगी फोटो होने का रिकॉर्ड दर्ज किया।
नीलामी करने वाली संस्था क्रिस्टीस के मुताबिक न्यू यॉर्क के दंपति ने 1962 में यह तस्वीर मैन रे से खरीदी थी। इस फोटो को उनके द्वारा इकट्ठा किए गए अन्य आर्टवर्क, तस्वीर, ज्वेलरी के साथ बेचा गया। तस्वीर को शैक्स फिफ्थ एवेन्यू के पूर्व चेयरमैन जेकब और उनकी पत्नी रोसालिंड ने खरीदा था।
जेकब की 1993 में मौत हो गई थी। वहीं, रोसालिंड का 2019 में निधन हो गया। दंपति की बेटी पेगी जैकब ने इसकी नीलामी कराई। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता के हर आर्ट कलेक्शन के पीछे कोई न कोई कहानी है। ये उनके आपसी संबंधों में करीबी को भी दिखाता है।