नवगछिया: विवाहिता महिला द्वारा अपनी बिना सिंदूर की फोटो भेज लोगों से शादी करने का धोखा देकर ठगी के आरोप में पुलिस ने विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर बस में सवार नौ लोगो को गिरफ्तार किया है। जिसमें धोखा देने वाले तो है ही साथ ही धोखा खाने वाले लोग भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगछिया के सिमरा की एक विवाहिता की फोटो राजस्थान में भेजकर 50 हजार रुपये लेकर शादी तय की गई। जिसके बाद लड़के और उसके मामा को एक तय बताकर उन्हें शादी कराने नवगछिया की बजाय भागलपुर बुलाया गया। यहां जब लड़के व उसके मामा ने लड़की की मांग में सिंदूर देखा तो भड़क गए। इस पर बिचौलियों ने उनसे कहा कि यदि उन्हें कुंवारी लड़की से शादी करनी है तो और अधिक रुपये देने होंगे। इसी पर दोनों के बीच अनबन हो गई और लड़के के मामा ने परबत्ता थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी। फिर बमुश्किल बात बनी तो सभी कुंवारी लड़की देखने भागलपुर से नवगछिया जाने लगे। उसी समय पुलिस ने पांच महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
दूल्हे के मामा संजय कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए धोखाधड़ी और अनैतिक कार्य के लिए स्त्री और बच्चों की खरीद-बिक्री करने का आरोप लगाते हुए इन्हीं नौ को नामजद किया था। पुलिस ने पुष्टि की है की यह विवाहित महिला पहले भी इन लोगों के साथ मिलकर राजस्थान के लोगों से ऐसी ठगी कर चुकी है, लेकिन इस बार पकड़ी गई।
परबत्ता थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दूल्हे के मामा राजस्थान प्रदेश के जयपुर निवासी संजय कुमार के बयान पर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसके भांजे श्याम कुमार की शादी 50 हजार रुपये में सिमरा की कोमल देवी से तय की गई थी। इसके लिए झारखंड के तसलीम अंसारी ने कोमल की बिना सिंदूर वाली फोटो भेजी थी। यह बात तय हुई कि 25 हजार रुपये शादी के पहले देने होंगे फिर बाकी के शादी के बाद। तय तारीख पर मामा संजय कुमार, भांजा श्याम और एक रिश्तेदार अमित के साथ भागलपुर पहुंचा। भागलपुर में लड़की को मिलाया गया तो उसके मांग में सिंदूर देख सबने शादी से इन्कार कर दिया।
बात जब यहां तक पहुंची कि अगर आप लोग कुंवारी लड़की से शादी करवाना चाहते हैं तो ज्यादा रुपये लगेंगे। पुलिस को पहले से सूचना दे दी गई थी और लड़के वाले भी मान गए थे। सभी लोग कुंवारी लड़की देखने भागलपुर से नवगछिया बस से जाने लगे। इन्हें पुलिस ने विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर उतारकर पूछताछ शुरू की तो सारा सच सामने आ गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने यह भी बताया कि कोमल कुमारी शादीशुदा महिला है। उसकी शादी दो वर्ष पूर्व सिमरा में हुई है। वह अपने पति के साथ रहती है। खुद को कुंवारी बताकर इसी तरह ठगी करती है। फिलहाल, सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।