नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के 15 दिन बाद 8 साल पूरे हो जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी इस अवसर को भव्य बनाने में जुटी हुई है। इस बीच उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दिल्ली में ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी उपस्थित रहे।
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की पीएम मोदी को जब गुजरात का सीएम बनाया गया तो उन्हें पंचायत चलाने का भी अनुभव नहीं था। इसके बावजूद, उन्होंने लगातार जीत हासिल की और राज्य को काफी कुशलता से चलाया। अमित शाह ने कहा की नरेंद्र मोदी के 20 साल के अनुभव को सबने देखा है, लेकिन जब तक इससे पहले के 30 साल का अध्ययन नहीं करते तो वो अधूरा रह जाएगा। उनके पांच दशक का सार्वजनिक जीवन, गरीबी के आंगन से उठकर पीएम बनने तक का सफर है।