बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे। रोहनप्रीत सिंह की मंडी के एक नामी होटल से हीरे की अंगूठी, एप्पल वॉच और आईफोन चोरी हो गया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है और उन्होंने छानबीन करनी भी शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के पास एक मशहूर होटल में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह ठहरे हुए थे। उन्होंने रात को सोने से पहले पास की टेबल पर हीरे की अंगूठी, एप्पल वॉच और आईफोन को रखा था। लेकिन सुबह उठने पर टेबल से सारा समान गायाब था। जब कमरे में ढूढने पर भी उन्हें सामान नहीं मिला तो उन्होंने होटल के मैनेजर और पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस तहकीकात करने में जुट गई है। होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। चोरी की इस घटना पर अभी तक नेहा और रोहन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने वीडियो शेयर करते है। हाल ही में उन्होंने एक होटल के कमरे से अपना एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें दोनों बाथरोब पहने बेड पर चाय पीते हुए नजर आ रहे थे और पीछे से उनका लेटेस्ट सॉन्ग ‘ला ला ला’ बज रहा था।