छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आ रही है। यहां देर रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है। टिकरापारा थाना क्षेत्र में चाक़ू मारकर पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। दूल्हे की किसी बात को लेकर दुल्हन से तकरार हुई। इसके बाद उसने ताबड़तोड़ पत्नी पर वारकर मौत के घाट उतार दिया और खुद को भी चाकू मारकर मौत को गले लगा लिया।
बताया जा रहा है कि युवक की शादी 19 तारीख को हुई थी और आज मंगलवार 21 फरवरी को रिसेप्शन था जिसके लिए युवक तैयार होने कमरे में गया था। वहां उसकी किसी बात को लेकर पत्नी से लड़ाई हुई, जिसके बाद युवक ने पहले पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया फिर खुद को भी चाकू मारकर हत्या कर दी।
मृतक युवक का नाम असलम पिता बसीर अहमद बताया जा रहा है, जो संतोषी नगर का रहने वाला है। वहीं मृतक युवती का नाम कहकशा बानो है, जो राजा तालाब निवासी है। फिलहाल, पुलिस ने चाकू जब्त कर कर मामले की जांच कर रही है।