भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के त्रिवेणी संगम गलनी खनस्यूं में आयोजित दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक महोत्सव में गायिका मेघना चंद्रा के गानों में जमकर लोग थिरके। उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने सुनाकर लोगों का जमकर मनोरंजन किया। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी कुमाऊनी व गढ़वाली लोकगीत पेश कर जमकर लोगों का मनोरंजन कराया। यहां बीडीसी सदस्य रवि गोस्वामी, प्रकाश थुवाल, संजय ऐरी, पंकज सुयाल, दीपक मेहता, घनश्याम सुयाल राजू मछकोलिया, मोहन पलड़िया, लक्ष्मण चिलवाल, योगेश पलड़िया, अनिल थुवाल, राजू, गजेंद्र, किशोर कुमार, रोहित थुवाल,आदि लोग मौजूद रहे।
विकास पाठक
संपादक