लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूपी के महराजगंज में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवादियों ने जिन जिलों को पीछे धकेला था हम उन जिलों में तेजी से विकास का जाल बिछा रहे हैं। कहा कि भाजपा शासन में महराजगंज में भी ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। नेपाल सीमा पर सड़कों का जाल बिछ रहा है, कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना है। उन्होंने बिना नाम लिए हुए कहा कि परिवारवादियों ने हमेशा अपना अच्छा सोचा, अपना विकास किया। उन्हें जनता और देश से कोई लेना-देना नहीं होता। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सरल बनाने का काम किया है। कहा कि भारत सरकार ने पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया है। मुंबई अहमदाबाद के अस्पताल में जाना पड़ा तो भी खर्चा मोदी उठाएगा। आज हम गरीब के लिए यूपी के हर जिले में मेडिकल कालेज बनवा रहे हैं। आधुनिक अस्पताल खुलवा रहे हैं। घोर परिवार वादियों को अपने परिवार को पढ़ाने की भी चिंता नहीं है। अब गरीब भी अपनी मातृभाषा में पढ़ पाएंगे। मध्यम वर्ग के बच्चे अच्छी पढ़ाई करें, इसकी चिंता भाजपा सरकार कर रही है। इन परिवारवादियों को आना जाना होता है. पलक झपकते उड़ लेते हैं। हमने गरीबों के लिए सड़क बनाई है, एक्सप्रेस ट्रेने चलाई हैं किसान एक्सप्रेस चलाई है। उन परिवारवादियों के घर बच्चे कुछ भी करना चाहें, पैसे की भी कमी नहीं आती है। गरीब घर के बच्चे अपना सपना पूर कर सकें, इसलिए मुद्रा लोन समेत कई लोन दिए। ये लोग कई बड़े-बड़े फार्महाउस खरीद लेते हैं लेकिन मध्यम वर्ग को घर के लिए कर्ज लेना पड़ता है।
विकास पाठक
संपादक