गुजराती अखबार ‘मुंबई समाचार’ की 200वीं वर्षगांठ के मौके पर 14 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस मौके पर पीएम मोदी एक स्टैंप भी जारी करेंगे जो कि अखबार के 200 साल पूरे होने को समर्पित होगा। मुंबई समाचार के एडिटर नीलेश दवे ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अखबार के पाठकों से बात भी करेंगे। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे।
दवे ने बताया कि मुंबई के बांद्रा कुरला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड सेंटर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें लोग 18वीं शताब्दी से इस्तेमाल होने वाली प्रिटिंग मशीनों को देख सकेंगे। पीएम मोदी अखबार के 200 साल के सफर को दिखाने वाली बुकलेट और वीडियो को जारी करेंगे।