प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. जिसको लेकर भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी देशभर में कार्यक्रम करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक 15 दिनों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती तक गोष्ठियां, रक्तदान शिविर, दलित बस्तियों में सेवा के कार्यक्रम, सफाई अभियान आदि कार्यक्रमों की योजना है. साथ ही पीएम मोदी के जन्मदिन पर युवा मोर्चा और किसान मोर्चा द्वारा भी कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा.
वही मध्य प्रदेश में पीएम मोदी के जन्मदिन को अलग ही अंदाज में मनाया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि mp सरकार पीएम मोदी के जन्मदिन को काफी खास तरह से मनाएगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और अफसरों को केंद्र व राज्य सरकारों की फ्लैगशिप योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक इन योजनाओं को हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जाएगा.