प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों जापान यात्रा पर थे। पीएम मोदी से यहां एक पांचवीं कक्षा का जापानी छात्र हिंदी में बात करने लगा। उस जापानी छात्र को हिंदी में बात करता सुन प्रधानमंत्री भी आश्चर्यचकित हो गए और खुद को रोक नहीं पाए और उस बच्चे से कहा- “वाह! आपने हिंदी कहाँ से सीखी? … आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं?” पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा।”वाह! आपने हिंदी कहाँ से सीखी? … आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं?” इसपर बच्चे ने कहा- मैं ज्यादा हिंदी नहीं बोल सकता, लेकिन मैं समझता हूं… पीएम मोदी ने उस बच्चे के पोस्टर पर ऑटोग्राफ भी दिया। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हुई जो अब वायरल हो रही है।
पांचवीं कक्षा के छात्र विजुकी ने बाद में मीडिया से बात करते हुए उस बच्चे ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा संदेश पढ़ा और मुझे उनके हस्ताक्षर भी मिले, इसलिए मैं बहुत खुश हूं…”
#WATCH | "Waah! Where did you learn Hindi from?… You know it pretty well?," PM Modi to Japanese kids who were awaiting his autograph with Indian kids on his arrival at a hotel in Tokyo, Japan pic.twitter.com/xbNRlSUjik
— ANI (@ANI) May 22, 2022
आपको बता दें कि जापान में हिंदी और फ्रेंच सीखने वालों की भरमार है। हिंदी की भारत में ही नही बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। शिक्षा क्षेत्र के ग्लोबल स्कूल फाउंडेशन के सह संस्थापक अतुल तेमुरनिकर ने बताया कि जापान में हिंदी और फ्रेंच सबसे लोकप्रिय विदेशी भाषाएं हैं।
अतुल तेमुरनिकर ने बताया टोक्यो में ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (जीआईआईएस) के परिसरों में जापानी छात्रों के बीच हिंदी और फ्रेंच सबसे लोकप्रिय विदेशी भाषाएं हैं। उन्होंने बताया कि जापानी छात्र अपनी संस्कृति को संरक्षित करते हुए एशियाई और पश्चिमी संस्कृतियों के बारे में भी जानना चाहते हैं। जीआईआईएस के16 परिसरों में 15,000 छात्र हैं, जो हिंदी सीख रहे हैं।