देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम इंदौर में मध्य प्रदेश की नई स्टार्टअप पॉलिसी लॉन्च की। पीएम वर्चुअल माध्यम से स्टार्टअप कॉन्क्लेव में शामिल हुए और कहा कि नई नीति युवा आंत्रप्रेन्योर्स को बढ़ावा देगी। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश ने जिस तरह गेहूं उत्पादन में पंजाब को पीछे छोड़ा है, उसी तरह स्टार्टअप के मामले में बेंगलुरू और हैदराबाद को भी पीछे छोड़ेगा।
सीएम शिवराज ने दुष्यंत कुमार की कविता की पंक्तियां दोहराते हुए कहा कि कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता,एक पत्थर तो तबीयत से उछालों यारों। अटल जी ने भी कहा था कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। आज मैं कह रहा हूं कि तुम मुझे आइडिया दो, मैं तुम्हें अवसर दूंगा।
नई नीति की चर्चा करते हुए शिवराज ने कहा कि युवाओं ने जो-जो सुझाव दिए थे, उन्हें इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश कभी बीमारू राज्य कहा जाता था। सड़क, बिजली और पानी की समस्याएं थीं, लेकिन आज हालात बदल गए हैं। अब एमपी की ग्रोथ रेट लगातार बढ़ रही है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में भी काफी काम हुआ है।