पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए कहा है। रविवार को पीएम मोदी ने कहा कि योग के अनेक लाभ हैं। कुछ ही दिनों बाद दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। मेरा सभी से आग्रह है कि आप सभी योग दिवस का हिस्सा बनें और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इसके एक नहीं, अनेक लाभ हैं। उन्होंने इसके साथ ही एक योग से संबंधित एक यू-ट्यूब लिंक भी साझा किया।
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। योग दिवस को मनाए जाने का प्रस्ताव सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने संबोधन में किया था। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस बारे में एक प्रस्ताव लाकर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की घोषणा की। पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था।
वही आपको बताते चले कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्र सरकार के 75 मंत्री देश के 75 ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों पर योग करेंगे। सूत्रों ने बताया, “देश भर में मनाए जा रहे 75 ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थानों पर योग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 75 मंत्रियों को नामित किया गया है।”