प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में चुनाव प्रचार के बीच में ही एक शादी समारोह में हिस्सा लेंगे। यह एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा, जिसमें 500 लड़कियों की एक साथ शादी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी अपनी पहली और महज एक दिन की गुजरात यात्रा के दौरान ही इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर पीएम भाजपा के चुनाव प्रचार और अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच भी आखिर एक विवाह समारोह का हिस्सा क्यों बनेंगे। इसका जवाब यह है कि जिन लड़कियों की शादी हो रही है, वे सभी अपने पिता को खो चुकी हैं। ऐसे में पीएम मोदी ‘पापा नी परी लग्न उत्सव’ विवाह समारोह में खुद पहुंचकर लड़कियों को आशीर्वाद देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र का दौरा करेंगे। वे कपराड़ा में एक सभा को संबोधित करेंगे। गुजरात में चुनाव घोषित होने के बाद यह राज्य में उनकी पहली यात्रा होगी। हालांकि, चुनाव की तारीखें आने से पहले वे कई बार गुजरात जा चुके हैं। इन यात्राओं के दौरान पीएम ने हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स की नींव रखीं या उनका उद्घाटन किया।