महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में पुलिस ने जंगली जानवरों के शिकार के मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस और वन विभाग के संयुक्त ऑपरेशन में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। जहां से पुलिस और वन विभाग को जंगली जानवरों के अंग बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
खबर के अनुसार, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को गोंदिया जिले की देओरी तहसील के नक्सल प्रभावित पालनदुर जमींदारी और मंगेजारी गांवों में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने जंगली जानवरों के नाखून, पंजे और अन्य अंग भी बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 21.49 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने काले तेंदुए की शिकार की सूचना पर जांच शुरू की थी। वन विभाग के अधिकारी सचिन डोंगरवर ने बताया कि एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई थी।
छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 84 हजार रुपए की देसी शराब भी बरामद हुई है। वन्य जीव सुरक्षा कानून 1972 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।