रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थामस कप व उबर कप के बैडमिंटन चैंपियनों से मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को अपने अनुभव के बारे में बताया। बातचीत के दौरान पीएम ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने देश की शान को बढ़ा दिया है मैं देश की ओर से पूरी टीम को बधाई देता हूं। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। और इस कप से खिलाड़ियों ने यह बताया है कि एक हार से कुछ नहीं होता अगर आपमें कुछ करने का जज्बा है तो सब मुमकिन है।
PM Narendra Modi interacts with badminton champions who share their experiences from Thomas Cup and Uber Cup
— ANI (@ANI) May 22, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/Z8s02Sy2a4
इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी भी टूर्नामेंट में कोई भी निर्णायक मैच सांस खींच लेने वाला होता है। इसपर खिलाड़ियों ने कहा कि मैच चाहे पहला हो या अंतिम हमने हमेशा देश की जीत को देखा।
वही पीएम ने सभी खिलाड़ियों को इस जीत की बधाई दी और कहा कि आपकी इस जीत के चलते ही देश का सात दशकों का इंतजार खत्म किया है। देश 70 सालों से थामस कप में जीत का इंतजार कर रहा था।
साथ ही पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को गुरुमंत्र देते हुए कहा कि अब देश की अपेक्षा आपसे बढ़ गई है। इसलिए आपको इसके चलते दबाव में नहीं आना है। आपको हमेशा अपना बेस्ट देना है। पीएम ने कहा कि अब देश में खेल के लिए सवर्णिम युग शुरू हो गया है। कहा कि सरकार आप सबको हर तहर की मदद देगी। उन्होंने देश के सभी खिलाड़ियों को यह विश्वास दिलाया कि सरकार उनका हर कदम पर साथ देगी।
पीएम ने बातचीत के दौरान कहा कि ‘हां, हम कर सकते हैं’ का रवैया आज देश में नई ताकत बन गया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार हमारे खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देगी।