प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज SCO सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए समरकंद रवाना होंगे। इससे पहले उन्होंने अपना पूरा प्लान बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के नेताओं की शिखर बैठक (15-16 सितंबर) में रिजनल और ग्लोबल इश्यू तथा इसके विस्तार पर चर्चा करेंगे।
इससे पहले उन्होंने कहा कि यहां होने वाले SCO सम्मेलन में वह एससीओ के भीतर बहुआयामी सहयोग को गहरा करने पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। पीएम मोदी की रवानगी से पहले विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि एससीओ सम्मेलन में पीएम मोदी अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ भी द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं।
SCO समिट में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर एससीओ की बैठक में भाग लेने के लिए समरकंद जा रहे हैं। SCO की बैठक में वो सामयिक, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, एससीओ के विस्तार और संगठन के भीतर बहुआयामी समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बैठक के दौरान ट्रेड, इकॉनमी, कल्चर और टूरिज्म के मुद्दों पर भी बात होगी।
पीएम मोदी ने साल 2018 में उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ मुलाकात को याद किया। वहीं, उन्होंने 2019 में वाइब्रेंट गुजरात समिट के दौरान उनकी उपस्थिति को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि एससीओ के बैठक के दौरान वो कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया वो किन देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।