ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत के साथ पूरा ब्रिटेन शोक की लहर है। एलिजाबेथ 70 साल तक ब्रिटेन की क्वीन रहीं।एलिजाबेथ के निधन के बाद अब उनके सबसे बड़े पुत्र प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के राजा होंगे। लेकिन ऐसा नहीं है कि एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से सिर्फ ब्रिटेन में मताम छाया है बल्कि उन 14 देशों में भी शोक की लहर है जहाँ पर एलिजाबेथ को रानी माना जाता है।
बातें दें कि ब्रिटेन के अलावा 14 देश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपनी महारानी मानते है। जिनमें कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जमैका, बहामास, ग्रेनेडा, पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन आइलैंड्स, तुवालू, सैंट लूसिया, सेंट विंसेट एंड ग्रेनेजियन्स, एंटीगुआ और बारबुडा, बेलिज और सेंट किट्स एंड नेविस का नाम शामिल है। महारानी एलिजाबेथ 2 की मौत के बाद ब्रिटेन के साथ-साथ इन 14 देशों में भी शोक की लहर है। हालांकि इन देशों में महारानी के तौर पर उनकी भुमिका काफी हद तक प्रतीकात्मक थी।