रेलवे में प्रशासनिक सुधार की कवायद के बीच विभिन्न जोनों में आला अफसरों के तबादले से होने वाली नियुक्तियां कई वर्षों से लंबित पड़ी थी। इसके लिए गठित अंदरूनी समिति की न तो सिफारिश आ सकी और न ही कोई फैसला हो सका। इसके चलते जमीनी स्तर पर रेलवे का कामकाज प्रभावित हो रहा था। इसे देखते हुए रेलवे ने DRM स्तर के 20 अधिकारियों की नियुक्ति की सूची जारी कर दी है। हालांकि, रेलवे की शीर्ष संस्था रेलवे बोर्ड के सदस्यों और लगभग आधा दर्जन से अधिक रिक्त महाप्रबंधक (GM) पदों पर नियुक्ति का सबको इंतजार है।
विकास पाठक
संपादक