नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों का भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने समर्थन किया है। महिला पहलवानों के समर्थन में आज किसानों ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र मे खाप पंचायत भी बुलाई थी। अब एक ऐसी ही बैठक का आयोजन आगामी 11 जून को प्रस्तावित है। वहीं, आज महिला पहलवानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दो टूक कह दिया है कि आगामी 8 जून से पहले यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए , अन्यथा आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा। इसके अलावा टिकैत ने यह भी कहा कि महिला पहलवानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की इजाजत दी जानी चाहिए। 6 जून से महिला पहलवान फिर से जंतर-मंतर पर धरना देने जाएंगे। अगर इस बीच उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा। ध्यान रहे कि दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों को जंतर-मंतर पर धरना देने की इजाजत नहीं है। पुलिस जारी बयान में कहा कि शांति-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह इजाजत नहीं दी गई है।
"If we aren't allowed to sit at Jantar Mantar on June 9 then there will be an announcement of Andolan," announces Khap leaders after meeting in support of wrestlers
Central govt has time till June 9. We will not compromise on anything less than the arrest of Brij Bhushan Sharan… pic.twitter.com/sR9jS4bjmg
— ANI (@ANI) June 2, 2023
उधर पहलवानों ने कहा कि अब अगर हम जंतर-मंतर पर धरना नहीं देंगे तो कहां देंगे। इसके अलावा टिकैत ने यह भी कहा कि जिन पहलवानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उसे वापस लिया जाएगा। सनद रहे कि गत 28 जून को नई संसद की ओर कूच करने के दौरान कई पहलवानों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था तो कइओं को हिरासत में लिया गया था, जिसकी निंदा प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी की थी। वहीं, यौन शोषण के आरोपों में घिरे कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गत गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अगर महिला पहलवानों द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए आरोप सही साबित हुए तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं। इस बीच बीजेपी ने आज बयान जारी कर बृजभूषण को बेवजह मीडिया में बयान ना देने की हिदायत दी है, क्योंकि बृजभूषण अब बीजेपी के लिए गले की फांस बनते जा रहे हैं। कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमालवर है। वहीं, कपिल शर्मा, सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने महिला पहलवानों का सपोर्ट किया है और आरोपी बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग की है।
#WATCH | Haryana: We have taken a decision that Govt must address the grievances of wrestlers and he (Brij Bhushan Sharan Singh) should be arrested otherwise we will go with wrestlers to Jantar Mantar, Delhi on June 9 and will hold panchayats across the nation: Farmer leader… pic.twitter.com/dEnpTr4TmL
— ANI (@ANI) June 2, 2023
इसके साथ ही उन्होंने महिला पहलवानों द्वारा गंगा में अपना मेडल विसर्जित किए जाने के ऐलान को निराशाजनक बताया है। ध्यान दें कि इससे पूर्व केंद्रीय खेल मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था, लेकिन समिति की ओर से कोई जांच नहीं की गई। वहीं, इससे पूर्व बृजभूषण ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपना पॉलीग्राफ, लाइव डिडेक्टर और नार्को टेस्ट कराए जाने की बात कही थी, लेकिव शर्त यह भी रखा था कि यह सभी टेस्ट विनेश फोगाट, साक्षी मलिका और बजरंग पुनिया को भी कराने होंगे, जिस पर बाद में बजरंग पुनिया ने बयान जारी कर कहा था कि वो सभी टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। उधर, इस पूरे मसले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है, जिसे ध्यान में रखते हुए आज बीजेपी बृजभूषण आगामी 4 जून को अयोध्या मेंं प्रस्तावित जन चेतना रैली को रद कर दिया है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।