टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा को महाराष्ट्र की एचएसएनसी यूनिवर्सिटी ने समाज में उनके अतुलनीय योगदान के लिए डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह में टाटा को यह उपाधि प्रदान की।
इस समारोह में कोश्यारी ने कहा, ‘‘रतन टाटा केवल एक उद्योगपति या कॉरपोरेट जगत के आदर्श ही नहीं बल्कि एक महान इंसान हैं जिन्होंने विनम्रता, मानवीयता और मूल्यों को बढ़ावा दिया। उन्होंने हम सभी को एचएसएनसी यूनिवर्सिटी से मानद उपाधि स्वीकार करके गौरवान्वित महसूस कराया है।’’
इस अवसर पर रतन टाटा ने अपने भाषण में विश्वविद्यालय को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘यह सम्मान मेरे लिए काफी मायने रखता है। इस विश्वविद्यालय का गठन ऐसे युवाओं को तैयार करने की सोच के साथ हुआ है जो देश के भावी नेतृत्व बन सकें जो सच्चाई, लक्ष्य और जिम्मेदारी का पालन करें।’’