(1)हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घाटन किया है?
a) गुजरात
b) नई दिल्ली
c) उत्तर प्रदेश
d) तमिलनाडु
Ans :- गुजरात
(2) हाल ही में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कितने वर्षों की अवधि के लिए यूपी सरकार के स्वामित्व वाले हवाई अड्डों के संचालन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) 5 वर्ष
b) 10 वर्ष
c) 20 वर्ष
d) 30 वर्ष
Ans :- 30 वर्ष
(3) हाल ही में ‘फेमिना मिस इंडिया 2022’ का खिताब किसने जीता है?
a) रूबल शेखावत
b) सिनी शेट्टी
c) शिनाता चौहान
d) मानसा वाराणसी
Ans :- सिनी शेट्टी
(4) हाल ही में केंद्र सरकार ने किसके स्थान पर वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
a) भारतीय स्टेट बैंक
b) बैंक बोर्ड ब्यूरो
c) वोट बैंक
d) रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया
Ans :- बैंक बोर्ड ब्यूरो
(5) हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम में संशोधन किया है। संशोधित नियम अब रिश्तेदारों को सरकार को सूचित किए बिना कितने रुपये भेजने की अनुमति देता है?
a) 1 करोड़
b) 8 लाख
c) 10 लाख
d) 50 लाख
Ans :- 10 लाख