Q. हाल ही में मार्केट रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया ने अपना नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
a) पी. उदयकुमार
b) संदीप अरोड़ा
c) मनीष मखीजानी
d) टी. राजा कुमार
Ans :- मनीष मखीजानी
Q. हाल ही में प्रार्थना बत्रा की पहली पुस्तक “गेटिंग द ब्रेड : द जेन-Z वे टू सक्सेस” का विमोचन किसने किया?
a) साक्षी मलिक
b) डॉ. श्रीराम चौलिया
c) रत्नाकर शेट्टी
d) ऋचा मिश्रा
Ans :- साक्षी मलिक
Q. हाल ही में डेंगू और चिकनगुनिया को नियंत्रित करने के लिए किस रिसर्च सेंटर ने विशेष मादा मच्छर विकसित किए हैं?
a) भारतीय सर्वेक्षण संस्थान
b) वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर
c) राष्ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला
d) रमन अनुसंधान केन्द्र
Ans :- वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर
Q. हाल ही में नोकिया ने नोकिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए किसके साथ सहयोग की घोषणा की है?
a) भारतीय विज्ञान संस्थान, इंदौर
b) भारतीय विज्ञान संस्थान, जयपुर
c) भारतीय विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
d) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू
Ans :- भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू
Q. हाल ही में किस शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “अखिल भारतीय शिक्षा समागम” का उद्घाटन किया है?
a) हरिद्वार
b) मनाली
c) वाराणसी
d) शिमला
Ans :- वाराणसी
Q. हाल ही में निर्माण श्रमिकों के कौशल को उन्नत करने के लिए किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकार ने “मिशन कुशल कर्मी” कार्यक्रम शुरू किया है?
a) दिल्ली
b) हैदराबाद
c) लखनऊ
d) चण्डीगढ़
Ans :- दिल्ली
Q. हाल ही में वाराणसी में अक्षय पात्र फाउंडेशन की नई मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन किसने किया है?
a) मनीष सिसोदिया
b) नरेंद्र मोदी
c) अमित शाह
d) राजनाथ सिंह
Ans :- नरेंद्र मोदी
Q. हाल ही में विमानन नियामक महानिदेशालय से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट किसने प्राप्त किया है?
a) ट्रांस-इंडियन एयरलाइंस
b) एयर इंडिया
c) इंडिगो एयर
d) अकासा एयर
Ans :- अकासा एयर
Q. हाल ही में रक्षा कर्मियों के वेतन खातों के प्रबंधन के लिए किस बैंक ने भारतीय वायु सेना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) एक्सिस बैंक
b) HDFC बैंक
c) KOTAK बैंक
d) ICICI बैंक
Ans :- एक्सिस बैंक
Q. हाल ही में पश्चिम बंगाल और किस राज्य की सरकार ने पर्यटकों को दोनों राज्यों के बीच आसानी से यात्रा करने में मदद करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) मणिपुर
b) सिक्किम
c) मिजोरम
d) मेघालय
Ans :- सिक्किम