(1) 15 से 17 जून, 2022 को आयोजित मुख्य सचिवों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कौन करेंगे?
a) नरेन्द्र मोदी
b) पियूष गोयल
c) अमित शाह
d) निर्मला सीतारमण
उत्तर :- नरेन्द्र मोदी
(2) . हाल ही में भारत-इंडोनेशिया समन्वित गश्त का कौन सा संस्करण अंडमान सागर और मलक्का जलडमरूमध्य में आयोजित किया जा रहा है?
a) 36वां इंड-इंडो कॉर्पेट
b) 37वां इंड-इंडो कॉर्पेट
c) 38वां इंड-इंडो कॉर्पेट
d) 39वां इंड-इंडो कॉर्पेट
उत्तर :- 38वां इंड-इंडो कॉर्पेट
(3) हाल ही में कौन सा देश 2021-2022 के दौरान भारतीय टूटे चावल का सबसे बड़ा आयातक बन गया है?
a) चीन
b) दक्षिण अफ्रीका
c) दक्षिण कोरिया
d) जापान
उत्तर :- चीन
(4) हाल ही में केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए निम्नलिखित में से किस योजना को मंजूरी दी है?
a) वीर जवान
b) कर्म योद्धा
c) अजेय युवा
d) अग्निपथ
उत्तर :- अग्निपथ
(5). हाल ही में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किस देश के विदेश मंत्री भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं?
a) इंडोनेशिया
b) ईरान
c) स्पेन
d) मलेशिया
उत्तर:- स्पेन
(6) हाल ही में भारतीय ड्रोन नियम 2022 के तहत किस ड्रोन कंपनी को पहला टाइप सर्टिफिकेट दिया गया?
a) आईओटेक वर्ल्ड एविगेशन प्राइवेट लिमिटेड
b) पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज
c) रतन इंडिया इंटरप्राइजेज
d) इन्फोएज इंडिया
उत्तर:- आईओटेक वर्ल्ड एविगेशन प्राइवेट लिमिटेड
(7) हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी ने मेटावर्स में भारत का पहला मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया है?
a) भारत संचार निगम लिमिटेड
b) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड
c) भारती एयरटेल लिमिटेड
d) रिलायंस जियो
उत्तर- भारती एयरटेल लिमिटेड
(8)हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसान योजनाओं के लिए ‘फ्रूट्स’ नामक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है?
a) ओडिसा
b) छतीसगढ़
c) कर्नाटक
d) झारखंड
उत्तर :- कर्नाटक
(9). हर साल दुनिया भर में 15 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
a) विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस
b) ग्लोबल विंड डे
c) 1 और 2 दोनों
d) विश्व रक्तदाता दिवस
उत्तर :- विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस & ग्लोबल विंड डे
(10) निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस कब मनाया जाता है?
a) 15 जून
b) 16 जून
c) 17 जून
d) 18 जून
उत्तर :- 16 जून