(1) हाल ही में नई दिल्ली में एक नए धारावाहिक ‘स्वराज: भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा’ का प्रोमो किसने जारी किया है?
a) जितेंद्र सिंह
b) गिरिराज सिंह
c) अर्जुन राम मेघवाल
d) अनुराग ठाकुर
Ans :- अनुराग ठाकुर
(2) हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिष्ठित मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?
a) दीया मिर्जा
b) अफरोज शाह
c) 1 और 2 दोनों
d) भगत सिंह कोश्यारी
Ans :- दीया मिर्जा और अफरोज शाह
(3) रक्षा मंत्रालय ने अपनी गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं में कार्य-निष्पादन और दक्षता लेखा परीक्षा के लिए शीर्ष समिति का गठन किया है। शीर्ष समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
a) रक्षा मंत्री
b) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
c) रक्षा सचिव
d) रक्षा लेखा महानियंत्रक
Ans :- रक्षा सचिव
(4) हाल ही में राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) प्लेटफॉर्म किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
a) नरेंद्र सिंह तोमर
b) बी सी पाटिल
c) शोभा करंदलाजे
d) मनसुख मंडाविया
Ans :- नरेंद्र सिंह तोमर
(5) हाल ही में भारत का पहला ई-वेस्ट इको पार्क कहां स्थापित किया जाएगा?
a) नई दिल्ली
b) कानपुर
c) चंडीगढ़
d) गुरुग्राम
Ans :- नई दिल्ली
(6) हाल ही में किस मंत्री ने ‘कनेक्टिंग थ्रू कल्चर’ पुस्तक को लॉन्च किया है?
a) डॉ. एस जयशंकर
b) डॉ हर्षवर्धन
c) रामविलास पासवान
d) नितिन गडकरी
Ans :- डॉ. एस जयशंकर
(7) आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में 8 पदकों के साथ पदक तालिका में कौन सा देश शीर्ष पर है?
a) दक्षिण कोरिया
b) इटली
c) ईरान
d) भारत
Ans :- भारत
(8) आईसीसी ने बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ शोहिदुल इस्लाम को डोपिंग उल्लंघन करने पर कितने महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है?
a) 5 महीने
b) 10 महीने
c) 4 महीने
d) 11 महीने
Ans :- 10 महीने
(9) . हाल ही में अपना निफ्टी 50 ETF फंड ऑफ फंड किसने लॉन्च किया?
a) SBI म्यूचुअल फंड
b) क्वांटम म्यूचुअल फंड
c) HDFC म्यूचुअल फंड
d) Max Life म्यूचुअल फंड
Ans :- क्वांटम म्यूचुअल फंड
(10) भारत में इंटरनेट क्रांति का जनक किसे माना जाता है, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
a) ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल
b) राहुल सचदेवा
c) मोहन अग्निहोत्री
d) संजय त्रिपाठी
Ans :- ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल