(1) किस राज्य के श्रीहरिकोटा में S2000 मानव-रेटेड रॉकेट बूस्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
(2) 17 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर– विश्व दूरसंचार दिवस
(3) किस विभाग द्वारा केंद्रीकृत मार्ग के अधिकार के लिए “गतिशक्ति संचार” लांच किया गया है?
उत्तर – दूरसंचार विभाग
(4) किस क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की हाल ही में कार दुर्घटना में मौत हो गई है?
उत्तर– ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
(5) किस राज्य सरकार ने हाल ही में “ई-अधिगम (e-Adhigam)” योजना शुरू की है?
उत्तर– हरियाणा सरकार
(6) माणिक साहा को हाल ही में किस देश का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है?
उत्तर – त्रिपुरा
(7) जारी आंकड़ो के मुताबिक, अक्टूबर और दिसंबर 2021 के बीच भारत में बेरोजगारी दर 8.7% रही है?
उत्तर– राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय
(8) फ्रांसीसी उपन्यास द मेर्सॉल्ट इन्वेस्टिगेशन के बंगाली अनुवाद को कौन सा रोमेन रोलैंड बुक प्राइज़ मिला है?
उत्तर – पांचवां
(9)कोरियन बैंक केईबी हाना बैंक पर हाल ही में किसने 59 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?
उत्तर – भारतीय रिजर्व बैंक