(1) हर वर्ष 21 जून को दुनिया भर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
a) अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस
b) विश्व शरणार्थी दिवस
c) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
d) अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस
उत्तर:- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
(2) हाल ही में फिनलैंड में आयोजित कुर्ताने गेम्स 2022 में भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता है?
a) स्वर्ण पदक
b) रजत पदक
c) कांस्य पदक
d) इनमें से कोई नही
उत्तर :- स्वर्ण पदक
(3) हाल ही में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रश्मिन एम. छाया
b) विपिन सांघी
c) एस.सी. शर्मा
d) एस . एस . शिंदे
उत्तर :- एस. एस. शिंदे
(4). हाल ही में 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारंभ कहां किया गया है?
a) नई दिल्ली
b) हैदराबाद
c) गुरूग्राम
d) लखनऊ
उत्तर :- नई दिल्ली
(5) हाल ही में भारत और किस देश ने पहली शारीरिक संयुक्त सलाहकार आयोग की बैठक का आयोजन किया हैं?
a) नेपाल
b) बांग्लादेश
c) भूटान
d) म्यांमार
उत्तर:- बांग्लादेश
(6) निम्नलिखित में से विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 18 जून
b) 19 जून
c) 20 जून
d) 21 जून
उत्तर:- 20 जून
(7) हाल ही में राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन (RBA) के अध्यक्ष कौन बने है?
a) के. के. शर्मा
b) गजेन्द्र सिंह शेखावत
c) चून सिंह भाटी
d) वैभव गहलोत
उत्तर- गजेन्द्र सिंह शेखावत
(7) हाल ही में बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च और सुपर कंप्यूटिंग सुविधा का उद्घाटन किसने किया?
a) पीयूष गोयल
b) अमित शाह
c) रामनाथ कोविंद
d) नरेन्द्र मोदी
उत्तर:- नरेन्द्र मोदी
(8)निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस शहर में आयोजित समारोह का नेतृत्व करेंगे?
a) मैसूरू
b) नालागढ़
c) हरिद्वार
d) अयोध्या
,उत्तर:- मैसूरू
(9) हाल ही में किस देश के ‘हमद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे’ को लगातार दूसरे वर्ष विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा घोषित किया गया है?
a) सयुक्त अरब अमीरात
b) भारत
c) कतर
d) ओमान
उत्तर:- कतर