(1) निम्नलिखित में से किसके सहयोग से मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग महू में भारतीय 5G टेस्ट बेड स्थापित किया जाएगा?
a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, चण्ड़ीगढ़
उत्तर- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
(2) निम्नलिखित में से “गौतम अडानी: द मैन हू चेंजेड इंडिया” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
a) आर. एन. भास्कर
b) राम बहादुर राय
c) विनोद कापरी
d) सुनिता द्विवेदी
उत्तर:- आर. एन. भास्कर
(3) हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) इंद्र मणि पांडेय
b) अनुपम रे
c) रुचिरा कंबोज
d) टी. एस. तिरुमूर्ति
उत्तर :- रुचिरा कंबोज
(4) हाल ही में ग्रीष्मकालीन संक्रांति किस दिन मनाई गई?
a) 19 जून
b) 20 जून
c) 21 जून
d) 22 जून
उत्तर :- 21 जून
(5) हाल ही में आयोजित फॉर्मूला वन रेसिंग कनाडाई ग्रांड प्रिक्स का खिताब किसने जीता है?
a) कार्लोस सैन्ज़
b) मैक्स वेरस्टापेन
c) लुईस हैमिल्टन
d) सर्जियो पेरेज़
उत्तर :- मैक्स वेरस्टापेन
(6) वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 वैश्विक स्वर्ण पुनर्चक्रण में निम्नलिखित में से भारत का स्थान कौन सा है?
a) 3
b) 4
c) 5
d) 6
उत्तर:- 4
(7) हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित ‘ज्योतिर्गमय महोत्सव’ का उद्घाटन किसने किया?
a) भूपेंद्र यादव
b) महेन्द्र नाथ पाण्डेय
c) डी॰ वी॰ सदानंद गौड़ा
d) जी. किशन रेड्डी
उत्तर :- जी. किशन रेड्डी
(8) . हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेन्सी एरियनस्पेस भारत और किस देश के दूरसंचार उपग्रहों को भू-स्थिर कक्षा में स्थापित करेगी?
a) रूस
b) इंडोनेशिया
c) मलेशिया
d) अमेरिका
उत्तर:- मलेशिया
(9) हाल ही में किर्गिजस्तान में आयोजित अंडर-17 कुश्ती एशियाई चैम्पियनशिप का खिताब किस देश ने जीता?
a) भारत
b) कज़ाख़िस्तान
c) उज़्बेकिस्तान
d) ताजिकिस्तान
उत्तर:- भारत
(10) निम्नलिखित में से हिमाचल प्रदेश के किस शहर में ‘जेंडर रिस्पॉन्सिबल गवर्नेंस’ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है?
a) शिमला
b) धर्मशाला
c) काँगड़ा
d) हमीरपुर
उत्तर :- धर्मशाला