Q. निम्नलिखित में से राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) विनित कुमार
b) कुलदीप सिंह
c) दिनकर गुप्ता
d) स्वगर सिंह
Ans :- दिनकर गुप्ता
Q. हाल ही में किस शहर को ‘ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022‘ रिपोर्ट में दुनिया के सबसे रहने योग्य शहर के रूप में स्थान दिया गया है?
a) वियना
b) ऑकलैंड
c) दमिश्क
d) दिल्ली
Ans :- वियना
Q. हाल ही में जारी नवीनतम FIFA विश्व रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम का स्थान क्या है?
a) 100
b) 104
c) 106
d) 108
Ans :- 104
Q. हाल ही में बाजरा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया?
a) पशुपति कुमार पारस
b) नरेंद्र सिंह तोमर
c) प्रह्लाद सिंह पटेल
d) बिश्वेश्वर टुडु
Ans :- प्रह्लाद सिंह पटेल
Q. 27 जून को निम्नलिखित में से कौन सा दिवस मनाया जाता है?
a) विश्व ब्रेल दिवस
b) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस
c) विश्व दलहन दिवस
d) विश्व जल दिवस
Ans :- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस
Q. हाल ही में राष्ट्रीय MSME पुरस्कार 2022 किस राज्य को दिया गया है?
a) दिल्ली
b) हरियाणा
c) बिहार
d) ओडिशा
Ans :- ओडिशा
Q. हाल ही में नीति आयोग का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
a) स्वगर दास
b) सुमित मोहंती
c) अमिताभ कांत
d) परमेश्वरन अय्यर
Ans :- परमेश्वरन अय्यर
Q. हाल ही में किस देश ने गन कंट्रोल विधेयक पारित किया है?
a) रूस
b) भारत
c) अमेरिका
d) चीन
Ans :- अमेरिका