Q. हाल ही में गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?
a) विश्व करियप्पा बीएस
b) ए. गोपालकृष्णन
c) वेस्ले मॉर्गन
d) विजय अमृतराज
Ans :- विजय अमृतराज
Q. हाल ही में किस संगठन ने अपनी पहली ओपन-टू-ऑल हैकाथॉन श्रृंखला की मेजबानी करने जा रहा है?
a) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
b) जोधपुर विकास प्राधिकरण
c) भांडागारण विकास और विनियामक प्राधिकरण
d) मौद्रिक प्राधिकरण
Ans :- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
Q. हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला के गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को मान्यता देने वाले 50 साल पुराने फैसले को चेंज कर दिया है?
a) जापान
b) भारत
c) अमेरिका
d) दक्षिण कोरिया
Ans :- अमेरिका
Q. हाल ही में किस राज्य में ‘यूट्रिकुलरिया फुरसेलटा‘ नामक दुर्लभ मांसाहारी पौधे की खोज की गई है?
a) मिजोरम
b) उत्तराखंड
c) बिहार
d) उत्तर प्रदेश
Ans :- उत्तराखंड
Q. हाल ही में भारत में नई कार आकलन कार्यक्रम (NCAP) शुरू करने के लिए सामान्य वैधानिक नियम अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी किसने दी?
a) सर्बानंद सोनोवाल
b) नितिन गडकरी
c) पशुपति कुमार
d) पुरुषोत्तम रूपाला
Ans :- नितिन गडकरी
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना’ को मंजूरी दी हैं?
a) राजस्थान
b) ओडिशा
c) मध्य प्रदेश
d) पंजाब
Ans :- राजस्थान
Q. हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) विक्रम मिश्रा
b) श्याम सरन
c) ज्योति वर्मा
d) पुलकित रावत
Ans :- श्याम सरन
Q. हाल ही में एशियन ट्रैक चैंपियनशिप में रोनाल्डो सिंह ने सीनियर डिवीजन में कौन सा पदक जीता है?
a) स्वर्ण
b) कांस्य
c) रजत
d) इनमे से कोई नही
Ans :- रजत
Q. हाल ही में भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा और किसने तीरंदाजी विश्व कप के कम्पाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता हैं?
a) दीपिका कुमार
b) अंकिता भक्त
c) सिमरनजीत कौर
d) ज्योति सुरेखा
Ans :- ज्योति सुरेखा
Q. हाल ही में किस टीम ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है?
a) अरूणाचल प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) मध्य प्रदेश
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- मध्य प्रदेश