(1) हाल ही में SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) परितोष त्रिपाठी
b) पीसी कांडपाल
c) रामा मोहन राव अमारा
d) तरुण चुघ
Ans :- परितोष त्रिपाठी
Q. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने बैंक की प्रमुख योजना ‘PNB रक्षक प्लस‘ के तहत किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) दिल्ली पुलिस
b) भारतीय जल सेना
c) भारतीय थल सेना
d) भारतीय वायु सेना
Ans :- भारतीय वायु सेना
Q. हाल ही में फोर्ब्स 2022 की अमेरिका की सबसे अमीर स्व-निर्मित महिलाओं की सूची में किस भारतीय मूल की CEO को सूचीबद्ध किया गया है?
a) जानकी विश्व शर्मा
b) कमला हैरिस
c) जयश्री वी. उल्लाल
d) नीरा टंडन
Ans :- जयश्री वी. उल्लाल
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ‘पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों की दीवार’ पर अंकित होने वाली पहली महिला कौन बन गई?
a) निर्मला सीतारमण
b) कृतिका सेन
c) प्रीति पटेल
d) गीता गोपीनाथ
Ans :- गीता गोपीनाथ
Q. हाल ही में किस बैंक ने केरल के वन और वन्यजीव विभाग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) इंडियन बैंक
b) साउथ इंडियन बैंक
c) बैंक ऑफ इंडिया
d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Ans :- साउथ इंडियन बैंक
Q. हाल ही में 2022-23 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष पद के लिए किसे चुना गया है?
a) संजीव पुरी
b) संजीव बजाज
c) आर. दिनेश
d) टी.वी. नरेंद्रन
Ans :- आर. दिनेश
Q. हाल ही में G-20 के नए शेरपा कौन बने है?
a) पीयूष गोयल
b) डॉ. एस. जयशंकर
c) अमिताभ कांत
d) अमित शाह
Ans :- अमिताभ कांत