Q. हाल ही में किस बैंक ने नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) में 109 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की हैं?
Ans :- बैंक ऑफ इंडिया
Q. हाल ही में दुबई में भारतीय आभूषण प्रदर्शनी केंद्र भवन का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- पीयूष गोयल
Q. हाल ही में किसने इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL & FS) के बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने की घोषणा की है?
Ans :- उदय कोटक
Q. हाल ही में 18वीं BIMSTEC मंत्री स्तरीय बैठक में एस जयशंकर ने भाग लिया यह किस शहर में आयोजित की गई?
Ans :- काठमांडू
Q. हाल ही में हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी हुरुन ग्लोबल U40 स्व-निर्मित अरबपति 2022 में भारत कौनसे स्थान पर हैं?
Ans :- चौथे
Q. हाल ही में राजस्थान दिवस कब मनाया गया हैं?
Ans :- 30 मार्च
Q. हाल ही में रेटिंग एजेंसी ICRA ने FY23 में भारत की GDP वृद्धि का अनुमान 8.5% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया हैं?
Ans :- 7.2%
Q. हाल ही में किस अभिनेत्री को ब्यूटी चेंज मेकर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं?
Ans :- यामी गौतम
Q. हाल ही में FedEx ने अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया हैं?
Ans :- राज सुब्रमण्यम
Q. हाल ही में श्याम प्रसाद द्वारा लिखित ‘पूर्ति प्रदत श्री सोमैया’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया हैं?
Ans :- श्री एम वेंकैया नायडू
Q. हाल ही में किसके द्वारा पेमेंट सिस्टम टच पॉइंट्स की जियो-टैगिंग के लिए फ्रेमवर्क जारी किया गया है?
Ans :- भारतीय रिजर्व बैंक