बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। सलमान हाल में केंद्र सरकार की एक पहल से बेहद खुश हुए हैं और सरकार की खूब प्रशंसा की । आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने एक पहल शुरू की है जिसके तहत पूरे भारत की पुलिस को और अधिक पीपल फ्रेंडली बनाया जाएगा। इस पर सलमान खान ने अपना रिऐक्शन दिया है। देश में पुलिस अधिकारियों की इमेज को सुधारने के लिए कैपिसिटी बिल्डिंग कमीशन के एक मेंबर प्रवीन परदेशी ने पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में बताया गया था कि किस तरह तेजी से समस्याओं का समाधान किया जाए। इस पोस्ट को ट्वीट करते हुए सलमान ने लिखा, ‘भारत सरकार ने पूरे भारत में पुलिस को और अधिक पीपल फ्रेंडली बनाने के लिए एक बड़ी पहल की शुरूआत की है। अब चुलबुल पांडे की आशा सच हुई।’
गौरतलब हो कि सलमान खान अपनी सुपरहिट फिल्म चुलबुल पांडे का किरदार अदा किया था। जिसमें वह ऐसे पुलिस अधिकारी होते है जो लोगो की सहायता करते है उनके लिए खड़े रहते है। सलमान खान के इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था।