स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने अलग-अलग डिपार्टमेंट में खाली पदों को भरने के लिए सिलेक्शन पोस्ट फेज-10 भर्ती का नोटिफिकेशन (SSC Phase 10 Selection Post 2022) जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से सेंट्रल गवर्नमेंट के अलग-अलग डिपार्टमेंट में 2065 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जून 2022 है और ऑनलाइन फीस 15 जून 2022 तक जमा किया जा सकता है। इसके साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 20 जून 2022 से 26 जून 2022 तक किया जा सकेगा।
इस भर्ती में ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार जनरल इंडिया में डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के पद सबसे अधिक हैं। भर्ती में डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड A के 133 पद हैं और इन पदों के अलावा लेबोरेटरी अटेंडेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), एग्जीक्यूटिव, मेडिकल अटेंडेंट, पर्सनल असिस्टेंट आदि कई तरह के पद मौजूद हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन तक की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।