कर्नाटक के धारवाड़ शहर से छात्राओं के यौन शोषण का एक चौंकानेवाला मामला सामने आया है, जो एक निजी कॉलेज से जुड़ा हुआ है। यहां कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में एक निजी कॉलेज के प्रिंसिपल, कॉलेज प्रेसिडेंट और एक लेक्चरर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने गुरुवार को कहा कि यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने कॉलेज के प्रिंसिपल और लेक्चरर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कॉलेज के फरार प्रेसिडेंट की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्तों ने पीडि़त छात्राओं को कई तरह के लुभावने ऑफर देकर उनका फायदा उठाया। छात्राओं को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।
इसका भंडाफोड़ तब हुआ जब पीडि़त छात्राओं ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई। छात्राओं ने कहा कि आरोपियों ने उन्हें अस्पताल या मंदिर ले जाने के बहाने उनके साथ दुष्कर्म किया।
बाद में पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की तो पता लगा कि आरोपियों ने सिर्फ दो ही नहीं, बल्कि कॉलेज की दस से अधिक लड़कियों का यौन शोषण किया है। आरोपी शिकायत दर्ज कराने वाली दो लड़कियों का पिछले 4 साल से यौन शोषण कर रहे थे। पुलिस की जांच में इसका भी खुलासा हुआ है कि आरोपी छात्राओं से मिलने हॉस्टल में उनके कमरे में जाते थे और फिर आधी रात तक वहीं रहते थे।
मामले को लेकर धारवाड़ उपनगर पुलिस की जांच जारी है।