कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है।
उस समय राजधानी बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया जब किसी अज्ञात ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर बम रखने की की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गए। आनन-फानन में जांच शुरू कर दी गई हालांकि जांच के बाद कुछ नहीं मिला। इस जांच में पुलिस के साथ सीआईएसएफ भी शामिल थी। अब अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने इस कॉल को फर्जी बताया है।