सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 16 में हाल ही में साजिद खान की एंट्री से सभी हैरान रह गए। प्रीमियर वाले दिन साजिद खान सबसे लास्ट में शो में आए। इस दौरान दर्शकों से लेकर कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह गए। वे भी साजिद से पूछते हैं कि आप यहां क्या बतौर कंटेस्टेंट आए हैं? जिसके बाद साजिद हां कहते हैं। हालांकि साजिद के बिग बॉस में आने से काफी हंगामा हो गया है। कई सेलेब्स ने साजिद के खिलाफ आवाज उठाई है और इस वजह से शो को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर साजिद को शो से निकालने की मांग की जा रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।
बिग बॉस के प्रोड्यूसर्स इन सब विरोध से काफी परेशान हैं और उन्हें डर लग रहा है कि कहीं इस वजह से उनके शो पर बुरा असर ना पड़े। यही वजह है कि वे अब एक फैसला लेना चाहते हैं। सीरियल गॉसिप की रिपोर्ट की मानें तो साजिद को शो से बाहर करने का डिस्कशन किया जा रहा है और हो सकता है कि जल्द ही साजिद को घर से बाहर कर दिया जाए।