(1) हाल ही में किसे पेरू का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?
उत्तर: बेटस्सी शावेज चीनो
(2) कौन फीफा वर्ल्ड कप के पांच संस्करण में गोल करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने?
उत्तर: क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(3) पीएसएलवी-सी54 ने हाल ही में किस उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया?
उत्तर: ईओएस-06
(4) किस मंत्री ने हाल ही में ‘इंडिया: द मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ पुस्तक का विमोचन किया?
उत्तर: धर्मेंद्र प्रधान
(5) टीबी मुक्त भारत अभियान की राष्ट्रीय दूत कौन बनी?
उत्तर: डॉ. दीपा मलिक
(6) टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैंकिंग एंड सर्वे रिपोर्ट में आईआईटी दिल्ली किस स्थान पर है.
उत्तर: 29वां स्थान
(7) कजाकिस्तान में किसने देश के राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया?
उत्तर: कासिम-