महिलाओं को मासिक पीरियड के दौरान तेज दर्द का सामना करना पड़ता है। कई बार तो महिलाओं को चलने फिरने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इसका असर उनकी प्रोफेश्नल और पर्सनल लाइफ पर भी पड़ता है। वही अब स्पेन पहला ऐसा पश्चिमी देश बनने जा रहा है जो पीरियड के दर्द के चलते महिलाओं को ‘मेंस्ट्रुअल लीव’ ऑफर करेगा। अब स्पेन में महिलाओं को हर महीने तीन अतिरिक्त छुट्टियां मिलेंगी। cadena ser रेडियो स्टेशन के मुताबिक स्पेन की सरकार इस फैसले पर मोहर लगाने जा रही है। जिसको स्पेन सरकार अगले हफ़्ते से लागू करने जा रही है। वही स्कूलो को उन लड़कियों के लिए सैनेटरी पेड भी दिए जाएंगे जिसको इसकी जरूरत होगी।
डेलीमेल की खबर के अनुसार जापान, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया और जाम्बिया जैसे दूसरे देश पहले ही महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल लीव को मंजूरी दे चुके हैं। समानता और लैंगिक हिंसा के खिलाफ स्टेस सेक्रेटरी एंजेला रोड्रिग्ज ने 3 मार्च को इस पैकेज की घोषणा की थी।
इस मेंस्ट्रुअल लीव का उद्देश्य उन महिलाओं को राहत देना है जिन्हें अक्सर मासिक पीरियड के दौरान दर्द का सामना करना पड़ता है। इस तेज दर्द को Dysmenorrhea के नाम से जाना जाता है। रोड्रिग्ज ने कहा कि यह साफ करना बेहद जरूरी है कि दर्द से हमारा मतलब डिस्कम्फर्ट से नहीं है। इसका मतलब तेज दर्द, सिरदर्द और बुखार से है।