लखनऊ। आगामी 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यूपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। शपथ ग्रहण समारोह की तारीख घोषित होने के बाद तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस दौरान समारोह में योगी के साथ कई और मंत्री भी शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में नए चेहरों के साथ महिलाओं और युवाओं को खास तवज्जो मिलेगी। साथ ही डिप्टी सीएम का पद बरकरार रखा जाएगा। सिराथू से चुनाव हार जाने वाले केशव प्रसाद मौर्य मंत्रिमंडल में बने रह सकते हैं। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री, दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण में 45 से 50 मंत्री शपथ ले सकते हैं। वहीं पुराने मंत्रियों में कई मंत्री ‘नॉन परफार्मेंस’ के आधार पर बाहर किए जा सकते हैं। हालांकि श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, आशुतोष टंडन, बृजेश पाठक, जितिन प्रसाद, सूर्य प्रताप शाही, मोहसिन रजा,अनिल राजभर, संदीप सिंह का मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है। नई टीम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी शामिल किया जाएगा।
विकास पाठक
संपादक