(1) यूनाइटेड स्टेट्स में ‘नेशनल नट डे’ किस दिन मनाया जाता है?
Ans. 22 अक्टूबर
(2)किस शहर में “’रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ” अभियान शुरू किया जाएगा?
Ans. दिल्ली
(3) केंद्र ने किसे नया राजस्व सचिव नियुक्त किया है?
Ans. संजय मल्होत्रा
(4) किस आयोग ने OYO, MakeMyTrip और Goibibo कंपनी पर 392 करोड़ रुपये का जुर्माना लगया?
Ans. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई)
(5) डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सर्च इंजन गूगल ने किस भारतीय राज्य के साथ साझेदारी की?
Ans. असम